300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 600 किमी पीछा किया, फिर पकड़े चार नकबजन
आरोपी जेल से बाहर आते ही करने लगे थे वारदात
टीम ने दो शातिर नकबजनों को दो अवैध देशी कट्टों के साथ तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने 50 लाख रुपए की नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर दो अवैध देसी कट्टे बरामद किए हैं। टीम ने 250 से 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 600 किलोमीटर पीछा कर कानपुर यूपी से इनको पकड़ लिया। आरोपियों ने जयपुर शहर और यूपी में करीब दो दर्जन नकबजनी करना कबूल किया है।
आरोपी नशा करने के लिए वारदात करते हैं। एक आरोपी सुदेश के खिलाफ उतर प्रदेश में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के करीब दो दर्जन और आरोपी रोहित साहू के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी जेल से बाहर आते ही जयपुर में खुद को केटरिंग का काम करना बताकर किराए से कमरा लेकर दिन में रैकी कर रात को चोरी की बाइक से वारदात करते और उत्तर प्रदेश भाग जाते थे। ये नकबजनी के माल को यूपी में बेचते हैं। गिरफ्तार सुदेश सचान (32) गाजनेर कानपुर हाल रविदास कॉलोनी हरमाड़ा, रोहित साहू (26) गोविन्द नगर कानपुर उत्तर प्रदेश, राहुल सैन (30) कोच जालौन उत्तर प्रदेश और कृष्ण मोहन गांधी (68) मूलगंज कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 22-23 जुलाई को एस कॉलोनी न्यू लोहामंडी रोड पर नकबजनी की बड़ी वारदात हुई। सीआई दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित टीम को नकबजनों को पकड़ने के लिए लोहामंडी, बड़पीपली सीकर रोड, बैनाड़ फाटक व बैनाड़ रेलवे स्टेशन के आसपास तैनात किया। टीम ने 250 से 300 सीसीटीवी कैमरे चैककर नकबजनों का रूट तैयार किया तो पता चला कि नकबजन कानपुर उत्तर प्रदेश से आते हैं। टीम ने दो शातिर नकबजनों को दो अवैध देशी कट्टों के साथ तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे की वारदात
सीआई खदाव ने बताया कि 22 जुलाई, 2024 को दिन में लोहामंडी रोड हरमाड़ा में ताला बंद मकान की रैकी की। उसकी अपने मोबाइलों में गूगल लोकेशन शेयर की तथा रात में गूगल लोकेशन के आधार पर वारदात की। इसके बाद जंगल के रास्ते सीसीटीवी फुटेज से बचते हुए वापस अपने किराए के मकान पर आए तथा नकबजनी का सारा सामान लेकर कानपुर यूपी जाकर सामान बेच दिया तथा पैसों का बंटवारा कर लिया।
Comment List