फाल सीलिंग टूटी, फिर टपकने लगी छत

नगर निगम कोटा उत्तर का है भवन

फाल सीलिंग टूटी, फिर टपकने लगी छत

गनीमत रही थी कि उस समय वहां निगम कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं था।

कोटा। नगर निगम के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर नई लगाई फाल सीलिंग फिर से टूट गई है। जिससे बरसात में छत टपकने लगी है।  नगर निगम के  प्रशासनिक भवन को कोटा उत्तर व दक्षिण दो भागों में बांट दिया है। कोटा उत्तर निगम के हिस्से वाली साइड पर पहले फाल सीलिंग गिर गई थी। जिसे कुछ समय पहले ही सही कराया गया है। लाखों रुपए खर्च कर सही करवाई गई फाल सीलिंग एक बरसात भी नहीं झेल सकी। वह भी तब जब अभी तक न तो तेज और न ही मूसलाधार बरसात हुई है। उसके बावजूद हालत यह है कि फाल सीलिंग तीन से चार जगह से टूट चुकी है। जिससे बरसात में वहां से पानी टपकने लगा है। टपकते पानी से पूरे फर्श पर पानी ही पानी फेल जाता है। जिससे वहां आने वाले लोगों के फिसलकर गिरने का खतरा बना हुआ है। यह स्थिति उस जगह पर है जहां तीसरी मंजिल पर पुलिस उप अधीक्षक का कक्ष है। जेरोक्स मशीन लगी हुई है। इनके अलावा कोटा दक्षिण निगम की तरफ जाने का रास्ता है। जन सुविधा के पास व जेरोक्स मशीन वाली साइड पर फाल सीलिंग टूटने से अधिक बरसात होने पर इसके और भी गिरने का खतरा बना हुआ है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि कुछ समय पहले भी डे एनयूएलएम अनुभाग की फाल सीलिंग गिरी थी। गनीमत रही थी कि उस समय वहां निगम कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं था। वे भी अपने कक्ष में थे जबकि फाल सीेलिंग बाहर की तरफ गिरी थी। वरना उस समय भी कई लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ था। इधर कोटा उत्तर व दक्षिण निगम होने से लोगों की तरह ही इस फाल सीलिंग के गिरने की जिम्मेदारी भी कोई लेने को तैयार नहीं है। कोटा दक्षिण वालों का कहना है कि यह कोटा उत्तर निगम क्षेत्र का मामला है। जबकि कोटा उत्तर निगम के अधिकारियों ने फोन ही रिसीव नहीं किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर की विभिन्न लोकेशंस पर अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे है। 
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े
दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी