गोविन्द डोटासरा ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, युवा करें देश का नाम रोशन
डोटासरा ने वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।
जयपुर: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा सीकर जिले के दौरे पर रहे। डोटासरा शहीद सुरेंद्र कुमार की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलथाना में फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीकर सांसद अमराराम और अन्य स्थानीय नेता भी इस दौरान मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने शेखावाटी की धरती पर शहीदों को याद करते हुए लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। डोटासरा ने फुटबॉल मैच में युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। युवा खेल भावना से खेलते हुए देश का नाम रोशन करें। राजनीति में भी युवा आगे आने लगे हैं और आगामी समय युवाओं का है। डोटासरा ने वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। पेपरलीक पर लोगों को गुमराह कर सरकार बना ली और 7 महीने में युवाओं को कोई नौकरी नहीं दी। कांग्रेस युवाओं की आवाज को सड़क से सदन तक उठाएगी।
Comment List