साइबर फ्रॉड का खुलासा: जोधपुर के युवक ने 7 राज्यों में 4 करोड़ ठगे
रुपए डॉलर में बदल कर खपाए
खाता किराए पर देता था, स्कॉर्पियो में घूमने का शौकीन, 10 डेबिट कार्ड व स्कॉर्पियो बरामद
जोधपुर। देश के सात राज्यों के लोगों के साथ 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड का महामंदिर पुलिस ने खुलासा किया है। लोगों के साथ धोखाधड़ी के पैसे को जोधपुर का एक युवक अवैध तरीके से डॉलर में बदलने का काम कर रहा था जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
पूछताछ में उसने देशभर में चल रहे साइबर अपराध गिरोह के कई खुलासे किए हैं। जिसके बाद महामंदिर थाना पुलिस देशभर में फैले इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है। महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया, पिछले लंबे समय से साइबर ठगी व उसके पैसे को जोधपुर में खपाने को लेकर पुलिस को शिकायत मिल रही थी। इसपर पुलिस ने निगरानी के लिए एक टीम बना रखी थी। मुखबिर से ठाकुर विरेंद्र नगर मंडोर निवासी जयेश पुत्र बिट्ठल हर्ष राजपुरोहित की ओर से साइबर ठगी के पैसे को अवैध तरीके से डॉलर में बदलने की सूचना मिली। इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया, पूछताछ में जयेश ने देश के सात राज्यों में हो रहे साइबर फ्रॉड के पैसे को जोधपुर में खपाना कबूल किया। इसके लिए वह लोगों के खातों को किराए पर ले रहा था।
4.30 करोड़ का फ्रॉड आया सामने
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिलनाड, तेलंगाना व पंजाब के अलग .अगल थाना क्षेत्रों में 18 से ज्यादा मामलों में 4 करोड़ 30 लाख का फ्रॉड करना कबूला है। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 डेबिट कार्ड, 1 फोन, 1 बैंक डायरी व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।
Comment List