दो अवैध कॉलोनियांं ध्वस्त
जोन दो ग्राम बनतलाव आमेर में जेडीए स्वामित्व की करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन 13 में करीब नौ बीघा कृषि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही जोन दो ग्राम बनतलाव आमेर में जेडीए स्वामित्व की करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन 13 ग्राम मानसर खेडी में करीब तीन एवं एक अन्य करीब छह बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए अवैध रूप से बसाई जा रही दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जोन 2 ग्राम बनतलाव आमेर मोती कुआं पुरानी छतरी पहाड़ की तलहटी के पास खसरा नम्बर 1036, 1040, 1046/8920 एवं 1035 जेडीए स्वामित्व की करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
Comment List