दिल्ली: द्वारका में बदमाशों ने दंपती पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
दिल्ली के द्वारका स्थित अमराही गांव में कुछ लोगों ने एक दंपती पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने घर से भागकर एक साल पहले प्रेम विवाह किया था।
नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका स्थित अमराही गांव में कुछ लोगों ने एक दंपती पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे द्वारका के सेक्टर 23 के थाने को अमराही गांव में गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर जांच अधिकारी के पहुंचने पर पता चला कि 6-7 लोगों ने आकर इस दंपति को गोली मारी। इस दौरान लड़के को 4 गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की को 5 गोलियां लगी और उसे गंभीर हालत में वेंकेटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान विनय दहिया (23) और लड़की की पहचान किरण दहिया (19) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने घर से भागकर एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List