NEET UG Counseling-2024: एम्स नई दिल्ली रही कैंडिडेट्स की प्रथम च्वॉइस
ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भी स्टूडेंट च्वॉइस के रूप में उभरा
राजस्थान का एक अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट च्वॉइस के रूप में उभरा है।
जयपुर। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में एम्स नई दिल्ली कैंडिडेट्स की प्रथम च्वॉइस रही। यह बात प्रथम राउंड काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटे प्रथम राउंड काउंसलिंग का फाइनल सीट अलॉटमेंट से सामने आई। जिसमें केंद्रीय संस्थान जैसे एम्स, जिपमेर एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटीज तथा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अन्य अखिल भारतीय मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज एवं चुनिंदा केंद्रीय नर्सिंग संस्थानों की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई। काउंसलिंग का सेकेण्ड राउण्ड 5 से 10 सितंबर 2024 के मध्य शुरू होगा। दरअसल, ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी में 19603, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 23419, ओबीसी कैटेगरी में 20281, एससी में 105676, एसटी में 145207 क्लोजिंग रैंक रही।
टॉप संस्थान की स्थिति
एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी में 47, ईडब्ल्यूएस में 214, ओबीसी में 186, एससी में 647 एवं एसटी कैटेगरी में 1150 क्लोजिंग रैंक रही। जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी में 4531, ईडब्ल्यूएस में 6186, ओबीसी में 5142, एससी में 31837 एवं एसटी कैटेगरी में 60451 क्लोजिंग रैंक रही। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान का एम्स जोधपुर, एम्स दिल्ली के बाद में कैंडिडेट की अगली पसंद रहा तथा इसकी जनरल कैटेगरी में 374, ईडब्ल्यूएस में 805, ओबीसी में 695, एससी में 4912 एवं एसटी कैटेगरी में 10281 क्लोजिंग रैंक रही।
यह रही एसएमएस की क्लोजिंग रैंक
राजस्थान का एक अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट च्वॉइस के रूप में उभरा है। इसकी जनरल कैटेगरी में 1031, ईडब्ल्यूएस में 1637, ओबीसी में 1520, एससी में 14016 एवं एसटी कैटेगरी में 17958 क्लोजिंग रैंक रही।
Comment List