भारत ने बनाई मंकीपॉक्स की जांच के लिए स्वदेशी किट
इस किट को स्वीकृति दे दी है
आइएमडीएक्स एमपॉक्स डिटेक्शन आरटी-पीसीआर किट को वडोदरा में मोलेक्युलर डायगोनास्टिक्स यूनिट में बनाया जाएगा। हर साल करीब 10 लाख किट का बनाई जा सकती है।
नई दिल्ली। दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे है। इस लेकर भारत की सीमेंस हेल्थिनियर्स कंपनी ने स्वदेशी किट बनाई है। इस आरटी-पीसीआर किट से 40 मिनट में एमपॉक्स की जांच का परिणाम आ जाएगा, जबकि इस समय एमपॉक्स की जांच में एक से 2 घंटे लगते हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस किट को स्वीकृति दे दी है।
आइएमडीएक्स एमपॉक्स डिटेक्शन आरटी-पीसीआर किट को वडोदरा में मोलेक्युलर डायगोनास्टिक्स यूनिट में बनाया जाएगा। हर साल करीब 10 लाख किट का बनाई जा सकती है। यह लोगों के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी।
Tags: kit
Related Posts
Post Comment
Latest News
शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
30 Dec 2024 18:58:12
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
Comment List