निजी बस संचालकों की हड़ताल का मिलाजुला असर

निजी बस संचालकों की हड़ताल का मिलाजुला असर

निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के चलते राजस्थान रोडवेज की बसों पर इसका भार पड़ा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जयपुर। निजी बसों में किराया बढ़ाने, अस्थाई परमिट की व्यवस्था ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन करने, चुनावों में निजी बसों को किराया 2250 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए करने सहित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर निजी बस ऑपरेटर्स ने मंगलवार से बसों का संचालन नहीं किया।

हालांकि निजी ऑपरेटर्स की हड़ताल घोषणा का संचालकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और राजधानी जयपुर से ही विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन हुआ। निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के बाद यूनियन के पदाधिकारियों के साथ परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा के साथ बैठक भी आयोजित हुई।

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के महासचिव रविप्रकाश सैनी ने बताया कि निजी बस संचालकों कीे मांगों को लेकर परिवहन आयुक्त के साथ आयोजित वार्ता सकारात्मक हुई और 15 मांगों पर सहमति बनी है। 

उन्होंने बताया कि अगर सात दिवस में आदेश जारी नही किए जाते है जो दुबारा से पूरे राजस्थान की यूनियन से वार्ता करके आगे अनिश्चित काल की घोषणा की जाएगी। 

Read More गैस रिसाव से जलने के अलावा सांस की तकलीफ से भी जूझ रहे हैं घायल

रोडवेज बसों पर बढ़ा भार
निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के चलते राजस्थान रोडवेज की बसों पर इसका भार पड़ा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के चलते ऐसे यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जहां रोडवेज की बसों का संचालन नहीं होता है और वहां केवल निजी बसों का ही संचालन होता है। 

Read More शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके