सिल्वर शो का पोस्टर हुआ जारी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया मंच प्रदान करेगा
मातादीन सोनी ने कहा कि पहली बार में शो के आयोजन में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन यह आने वाले समय में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आएगा।
जयपुर। अधिकाश इंटरनेशनल द्वारा आयोजित "जयपुर सिल्वर शो-2024" का आयोजन 23 से 25 नवम्बर तक सीतापुरा के जेईसीसी में किया जाएगा। इस शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए पोस्टर का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष मंगोड़ीवाला, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल और महासचिव मातादीन सोनी के साथ-साथ जयपुर के प्रमुख ज्वैलर्स ने हिस्सा लिया। समारोह में विभिन्न राज्यों से आए पूर्व एग्जीबिटर्स और बायर्स ने भी भाग लिया। इस मौके पर राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि यह शो छोटे और बड़े सभी शहरों के बायर्स के लिए उपयोगी साबित होगा, जिससे उन्हें नए व्यापारिक ट्रेंड की जानकारी मिल सकेगी। कैलाश मित्तल ने बताया कि जयपुर में सिल्वर शो पहली बार हो रहा है, इसलिए सभी ज्वैलर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। मातादीन सोनी ने कहा कि पहली बार में शो के आयोजन में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन यह आने वाले समय में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आएगा।
आयोजक सुनील कुमार, मनीष सिंह और मुकेश कमल का कहना है कि रत्न नगरी जयपुर में पहली बार खासतौर पर सिल्वर आभूषण, ऑरनामेंट्स और अन्य आइटम्स के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के एग्जीबिटर्स और बायर्स भाग लेंगे। यह शो जयपुर के चांदी के आभूषण व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया मंच प्रदान करेगा।
Comment List