असर खबर का - जल आपूर्ति शुरू होने से जनता को मिली राहत
लायफल गांव में पंपहाऊस खराब होने से दो सप्ताह से था जल संकट
नवज्योति टीम ने उठाया था मुद्दा ।
पनवाड़। पनवाड़ क्षेत्र के लायफल गांव में पिछले दो सप्ताह से जनता जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी के पंप हाउस का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति ठप पड़ी थी, जिसकी शिकायत पर जलदाय विभाग द्वारा 16 दिनों बाद बुधवार शाम को पेयजल आपूर्ति सुचारू की। गौरतलब लायफल गांव से निकल रहे बाघेर लक्ष्मीपुरा सांगोद सड़क मार्ग पर जनता जल योजना के तहत घर घर शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से वर्षों पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जहां पर गांव के तालाब के पास ट्यूबवेल लगा हुआ था, जिससे पानी की टंकी तक पानी पहुंचाया जाता था,ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण गांव के 200 घरों में जलापूर्ति ठप पड़ी हुई थी,जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटक कर दूर हेंडपंपो,कुंआ,ट्यूबवेलो से पानी लाना पड़ रहा था। जिससे महिलाओं,बच्चो,बड़े बूढ़े बुजुर्गो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था,यही नहीं गांव के चौराहे के पास पानी की टंकी होने से आने जाने वाले राहगीरों को पीने का पानी मिल जाता था, लेकिन मोटर खराब होने से राहगीरों को भी परेशान होना पड़ रहा था, जिसके लिए ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को अवगत कराया गया था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण 15 दिन तक जलापूर्ति ठप रही। इसको लेकर मंगलवार को नवज्योति टीम ने मुद्दा उठाया था, विभाग द्वारा 16 दिन बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई और ग्रामीणों राहगीरों को शुद्ध जल मिलना शुरू हो गया है।
Comment List