निगम ने सार्वजनिक स्थानों से हटाए अवैध पोस्टर-बैनर 

अभियान के तहत जोन उपायुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे

निगम ने सार्वजनिक स्थानों से हटाए अवैध पोस्टर-बैनर 

जोन स्तर पर राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जोन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम गठित की गई है।

जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से पोस्टर, बैनर एवं होडिंग्स लगाकर शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने कार्रवाई की। अब शहर में अवैध पोस्टर, बैनर एवं होडिंग्स के खिलाफ 16 सितंबर तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश के बाद सभी जोनों में सोमवार से अभियान चलाकर अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाए जा रहे हैं। उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जोन उपायुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे। 

जोन स्तर पर राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जोन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम गठित की गई है। इसके तहत सम्पूर्ण जोन क्षेत्र में अवैध होर्डिग, बैनर व पोस्टरों को हटवाया जाएगा। अवैध पोस्टर चिपकानें वालों के विरूद्ध संबंधित थानों में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सड़कों, चौराहों, तिराहों, फुटपाथ पर लगे हुए लोहे के अवैध होर्डिग, स्ट्रक्चर को कटवाकर जब्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यालय की होर्डिग शाखा द्वारा अभियान के दौरान मुख्य वीआईपी मार्गों, मुख्य मार्गों पर लगे हुए अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित नेताओं ने उड़ाई पतंग भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित नेताओं ने उड़ाई पतंग
सौंखियों का रास्ता स्थित रामेश्वर में पतंगबाजी करते  भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ व अन्य नेता 
सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें
अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल