हमास ने बेंजामिन नेतन्याहू को दी खुली धमकी, बंधक ताबूत में वापस आएंगे इजरायल
बंधक ताबूतों में अपने परिवारों के पास लौटेंगे
अब उनके परिवारों को यह चुनना है कि वे उन्हें (बंधकों) जीवित चाहते हैं या मृत। यह बयान गाजा से दो महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद होने के बाद आया है।
गाजा। हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है कि सैन्य दबाव के जरिए बंधकों को रिहा कराने की उसकी जिद के परिणाम बुरा होगा। बंधकों को ताबूतों में अपने परिवारों के पास पहुंचाया जाएगा। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा कि कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात लड़ाकों को नए निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बता दिया गया है कि इजरायली सेना के बंदी गृहों तक पहुंचने से पहले बंधकों से कैसे निपटना है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में ओबैदा के हवाले से ये जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ओबैदा ने कहा है कि बंधकों की मौत के जिम्मेदार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू या इजरायली आर्मी होगी। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि नेतन्याहू समझौते की बजाए अगर सैन्य दबाव से काम लेंगे तो जान लें कि बंधक ताबूतों में अपने परिवारों के पास लौटेंगे। अब उनके परिवारों को यह चुनना है कि वे उन्हें (बंधकों) जीवित चाहते हैं या मृत। यह बयान गाजा से दो महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद होने के बाद आया है।
इजरायल में बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि सैनिकों के पहुंचने से कुछ समय पहले ही हमास की सुरंग में उनकी मौत हो गई। इजरायल में हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और मांग की कि नेतन्याहू गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम पर बातचीत करें। इजरायल में सड़कों पर उतरे लोग प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार पर बंधकों की रिहाई के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगा रहे हैं और अपनी नाराजगी जता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू अगर जंग रोकने का समझौता कर लेते तो बंधकों को छुड़ाया जा सकता था लेकिन नेतन्याहू ने राजनीतिक वजहों से समझौता नहीं किया और इसका नतीजा ये हुआ कि बंधक मारे गए।
Comment List