अमित शाह 6 सितंबर को जारी करेंगे भाजपा का जम्मू-कश्मीर चुनाव घोषणापत्र

अमित शाह 6 सितंबर को जारी करेंगे भाजपा का जम्मू-कश्मीर चुनाव घोषणापत्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करेंगे और पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए जम्मू में रैलियों को संबोधित करेंगे।

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करेंगे और पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के लिए जम्मू में रैलियों को संबोधित करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमित शाह 6 सितंबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने और राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के लिए यहां आएंगे।

उन्होंने कहा कि शाह का दौरा दो दिनों का होने की उम्मीद है जिसके दौरान वह सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह 6 सितंबर को यहां एक होटल में स्थापित मीडिया वॉर रूम में घोषणापत्र जारी करेंगे।

Read More राहुल गांधी ने स्थापना दिवस पर महिला कांग्रेस को दी बधाई, मेहनत से समाज में मिलेगी बराबरी

उन्होंने कहा कि रैलियों के लिए स्थानों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए पार्टी नेता बैठकें कर रहे हैं।

Read More किरोड़ी मीणा ने बेडम से की मुलाकात, डीओआईटी में की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा भी प्रस्तावित है क्योंकि उनके जम्मू क्षेत्र के प्रमुख पहाड़ी जिलों में से एक में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने की उम्मीद है जिसके लिए भी तैयारियां चल रही हैं।

Read More रेल हादसों में साजिश पर बोले रेल मंत्री वैष्णव- 'एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले'

Post Comment

Comment List

Latest News