289 टीमों ने 1283 स्थानों पर दबिश देकर 531 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
अवैध मादक, हथियार रखने वाले भी पकड़े गए
1036 पुलिस अधिकारियों और जवानों का धरपकड़ अभियान 11 जनवरी की सुबह से 12 जनवरी की मध्य रात्रि तक चला भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और डीग में असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस भरतपुर रेंज ने असामाजिक तत्वों और वांछित अपराधियों के विरूद्ध 11 जनवरी की सुबह से लेकर रविवार की मध्य रात्रि तक चले धरपकड़ अभियान में 1036 पुलिस अधिकारियों-जवानों की 289 टीमों ने 1283 स्थानों पर दबिश देकर 531 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
किस-किस अपराध में किया गिरफ्तार
महिला अत्याचार में वांछित दो अपराधी, 29 स्थाई वारंटी, 24 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी, 31 सामान्य अपराधों के वांछित, एक आदतन अपराधी, तीन इनामी अपराधी और पांच ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट में वांछित थे। एक हार्ड कोर अपराधी, 238 अपराधियों को धारा 170-बीएनएसएस,110 व्यक्तियों को नवीन दर्ज प्रकरणों और 87 अपराधियों को गिरफ्तारी वारंट से गिरफ्तार किया है।
अवैध मादक, हथियार रखने वाले भी पकड़े गए
अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पांच मुकदमें दर्ज किए गए और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 15 ग्राम 65 मिलीग्राम स्मैक और 3.340 ग्राम गांजा जब्त किया गया। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध फायर आर्म्स की तीन एफआईआर दर्ज की गई और 10 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 2 पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, 76 कारतूस, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और 315 बोर बरामद किया गया।
अवैध शराब का धंधा करने वाले धरे गए
27 एफआईआर अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज की गई, जिनमें 24 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1204 देशी पवे, 29 लीटर देशी हथकड़ शराब जब्त की गई। अन्य स्थानीय और विशेष अधिनियम के तहत 40 प्रकरण दर्ज कर 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण दर्ज कर 185 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई।
इनका कहना है
रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और डीग में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए 11 जनवरी की सुबह से 12 जनवरी की मध्य रात्रि तक अभियान चलाया गया। पुलिस ने हार्ड कोर अपराधी, वांछित, इनामी, एनडीपीएस एक्ट,अवैध हथियार रखने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
-राहुल प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, भरतपुर रेंज
Comment List