देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 48693 नए संक्रमित, 1183 मौतें, एक्टिव केस घटकर 6 लाख से कम

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 48693 नए संक्रमित, 1183 मौतें, एक्टिव केस घटकर 6 लाख से कम

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच इस सप्ताह दूसरी बार नए मामले 50 हजार से कम आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,693 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच इस सप्ताह दूसरी बार नए मामले 50 हजार से कम आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,693 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 हो गया है। इस दौरान 64,818 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानेलवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 17,303 घटकर 5 लाख 95 हजार 565 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,183 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 94 हजार 493 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.97 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 1,045 घटकर 1,23,866 रह गए हैं, जबकि 511 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,20,370 हो गया है। कर्नाटक में एक्टिव केस 3328 घटकर 1,07,218 रह गए हैं और अब तक 34,539 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 372 बढ़कर 1,00,680 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 12,699 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 2,527 घटकर 47,318 रह गई है तथा 150 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32,051 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 47,790 रह गए हैं, जबकि 12,528 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 22,231 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 17,551 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 129 घटकर अब 3,423 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 22,381 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कोरोना के एक्टिव केस 506 घटकर 15,524 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,618 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 442 घटकर 4,832 रह गए हैं और संक्रमण के कारण 15,956 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 425 घटकर 6,889 रह गए हैं तथा अब तक 13,423 लोग दम तोड़ चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 311 घटकर 4,116 रह गए हैं तथा अब तक 10,045 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले घटकर 1,927 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 9,351 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 161 घटकर 2,397 रह गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,576 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 87 घटकर 1,680 रह गई है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 24,952 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 170 घटकर 1,110 रह गए हैं तथा अब तक 8,871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8905, उत्तराखंड में 7083, झारखंड में 5107, जम्मू-कश्मीर में 4291, असम में 4370, हिमाचल प्रदेश में 3465, ओडिशा में 3801, गोवा में 3027, पुड्डुचेरी में 1739, मणिपुर में 1093, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 814, त्रिपुरा में 665, नागालैंड में 481, सिक्किम में 299, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 89 लक्षद्वीप में 48 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List