17 नए जिलों पर भजनलाल सरकार जल्द लेगी फैसला, सीएम ने अमित शाह को लिखा पत्र

17 नए जिलों पर भजनलाल सरकार जल्द लेगी फैसला, सीएम ने अमित शाह को लिखा पत्र

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय गठित किए गए 17 नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार जल्द ही निर्णय लेने वाली है।

जयपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय गठित किए गए 17 नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार जल्द ही निर्णय लेने वाली है। इन जिलों की संख्या में कटौती के साथ ही  कुछ नए जिलों के नाम शामिल किया जा सकते हैं।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जनगणना के चलते जिला सीमा भंडारी में बदलाव संबंधी नियमों में शिथिलता मांगी है। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पत्र में लिखा है कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त के पत्र दिनांक 29.12.2023 एवं सांख्यिकी विभाग के परिपत्र दिनांक 08.01.2024 की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना हेतु जिलों, तहसीलों, कस्बों एवं ग्रामों जैसी प्रशासनिक इकाइयों को तय करने की राज्य की शक्तियाँ 01.07.2024 के आगे नहीं बढ़ाई गयी है। इस सम्बन्ध में निवेदन है कि राज्य सरकार प्रदेश में नवीन राजस्व ग्राम, उपखण्ड, तहसील, उप-तहसील कार्यालयों इत्यादि के सृजन एवं जिलों के क्षेत्राधिकार आदि में परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर आमजन को लाभान्वित करना चाहती है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश के जिलों, तहसीलों, कस्बों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों एवं स्थानीय निकायों आदि प्रशासनिक इकाइयों के स्थिरीकरण की समय सीमा 31.12.2024 तक बढ़ाये जाने की अनुमति शीघ्र प्रदान कराए।

Post Comment

Comment List

Latest News