कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता पर रहे फोकस : गालरिया

 राजस्थान आवासन मंडल में उच्चस्तरीय बैठक

कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता पर रहे फोकस : गालरिया

मण्डल अध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण संबंधी लंम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि संबंधित प्रकरण निस्तारित होने के पश्चात् योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाएं।

जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल वैभव गालरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जनआवास योजना हो या अन्य कोई भी निर्माण, राजस्थान आवासन मंडल की प्राथमिकता गुणवत्ता होना चाहिए। गालरिया राजस्थान आवासन मंडल चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने के बाद उच्चस्तरीय बैठक में संबोधित कर रहे थे।

बैठक में आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  उन्होंने कहा कि नीलामी और आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि आवासन मंडल के राजस्व को बढाया जा सकें और आगामी प्रोजेक्ट्स को भी समय पर पूरा करने में मदद मिल सकें। साथ ही आमजन या अन्य संस्थाओं की ओर से आने वाले सुझावों पर मंथन किया जाना चाहिए तथा प्रदेश के विकास को लेकर जो भी संभव हो उसे पूरा किया जाना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण संबंधी लंम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि संबंधित प्रकरण निस्तारित होने के पश्चात् योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाएं।

समबद्धता और गुणवत्ता रहे प्राथमिकताएं
वैभव गालरिया ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे सभी कार्य चाहे वो साधारण निर्माण हों या फिर मुख्यमंत्री जन आवास योजनाएं सभी को समय पर पूरा करने पर फोकस किया जाना चाहिए। ऐसा भी ना हो कि तेजी के कारण गुणवत्ता को भूल जाएं। समय पर कार्य पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जाना चाहिए। गालरिया ने पौधरोपण में तेजी लाने व एक पेड़ मां के नाम अभियान को पूर्ण रूप से समर्पित होकर ही सफल बनाने के निर्देश दिए। इस अभियान की वे खुद अपने स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करेंगे। गालरिया ने कहा कि आवासन मण्डल की समस्त योजनाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं वर्षा जल संचयन तकनीकों का इस्तेमाल कर पानी का बेहतर उपयोग किया जाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता  कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्ला, नेकां विधायक दल के चुने गए नेता 
अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद वह सरकार गठन की तारीख तय करने के लिए उपराज्यपाल...
भजनलाल सरकार ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 6 नई नगर पालिकाओं का किया गठन
कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू
निकायों का नहीं हुआ लैंड बैंक तैयार, फिर से दिए निर्देश
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
मोदी ने कौशल संस्थान का किया उद्घाटन, युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही है सरकार
मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग