असर खबर का - वन विभाग की टीम ने झोपड़ियों को किया नष्ट, ट्रेंचे खुदवाई
वन क्षेत्र की निगरानी के लिए स्टाफ को पाबंद किया
दैनिक नवज्योति ने खबर को प्रकाशित किया था उसके बाद विभाग तुरंत हरकत में आया।
केलवाड़ा। क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा विशालकाय पेड़ों को कब्जे की नियत से ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं वन भूमि पर भूमाफियों द्वारा झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसकों लेकर मंगलवार को दैनिक नवज्योति ने कब्जे की नियत से विशालकाय पेडों पर चल रही कुल्हाडी नामक शीर्षक खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही विभाग तुरंत हरकत में आया और जिसका असर यह हुआ कि मंगलवार को ही उपवन संरक्षक बारां के निर्देशानुसार भंवरगढ़ नाका प्रभारी दीनदयाल सहरिया मय स्टाफ ने घड़ाबली नदी सिद्ध बाबा के चबूतरे के पास मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर बनी हुई झोपड़ियां को नष्ट करवाया और ट्रेचों को खुदवाया गया।वहीं स्टाफ को उक्त क्षेत्र की विशेष निगरानी के लिए पाबंद किया। कब्जे के प्रयास को वन विभाग ने विफल किया। वन क्षेत्र की निगरानी के लिए एवं उक्त क्षेत्र की विशेष निगरानी के लिए स्टाफ को पाबंद किया गया।
Comment List