अफीम डोडाचूरा सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

17 किलो 13 ग्राम अफीम डोडाचूरा बरामद

अफीम डोडाचूरा सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

कोटा। नयापुरा पुलिस ने बुधवार को दो तस्करों को 17 किलो 13 ग्राम अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी दीपा उर्फ दीपक (30) और गोविन्द (30) निवासी सूरे वाला थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ से डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए शहर में  विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम बनाई गई है। बुधवार सुबह करीब दस बजे एसआई सियाराम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान नयापुरा में शेर वाले बाबा के पास दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों को रोककर पूछताछ की तो संतोषप्रद जबाव नहीं मिला। उन्होेंने अपना नाम दीपा उर्फ दीपक व गोविन्द बताया। पुलिस ने उनके पास मिले बैगों की तलाशी ली तो उसमें 17 किलो 13 ग्राम अफीम डोडाचूरा मिला। आरोपियों से डोडाचूरा के बारे में पूछताछ की और कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया दोनों को गिरफ्तार किया । पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News