मेडिकल कॉलेज में 225 सीटों पर प्रवेश का विकल्प खुला
गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स की बढ़ोतरी हुई है
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 163 एमबीबीएस सीट्स तथा प्रथम राउंड मे शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 62 एमबीबीएस सीट्स को बढ़ाया गया है।
जयपुर। एमसीसी ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम को जारी कर दिया। स्टेट कोटा काउंसलिंग का भी रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है। रिवाइज्ड सीट्स मैट्रिक्स मे प्रथम राउंड में शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 13 एमबीबीएस सीट्स को हटाया भी गया। नए शामिल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 163 एमबीबीएस सीट्स तथा प्रथम राउंड मे शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 62 एमबीबीएस सीट्स को बढ़ाया गया है। इस प्रकार रिवाइज्ड सेकंड राउंड काउंसलिंग में 225 नई गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स की बढ़ोतरी हुई है।
यह होगी कवायद
रिवाइज ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में सीट मैट्रिक्स अब नए शामिल कॉलेज की सीट्स के साथ दिखेंगी। विगत 3-4 दिनों मे कई सारे नए कॉलेज को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर तथा नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा लेटर ऑफ परमिशन मिला था वे सब कॉलेज भी अब चॉइस फिलिंग मे कैंडिडेट्स को दिखाई देंगें। नए कॉलेज शामिल होने के बाद च्वॉइस फिलिंग की तिथि भी बढ़ा दी गई है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अब च्वाइस सबमिशन 16 सितम्बर तक हो सकेगी। कैंडिडेट द्वारा 16 सितंबर शाम 4 बजे से रात्रि 11:55 तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है। 16 सितम्बर रात्रि 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक नहीं करने की स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएगी। द्वितीय राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 19 सितम्बर को जारी की जाएगी। अगर कैंडिडेट अपने सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और उसे अब आगे के राउंड मे शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस हेतु भी सूचित करना होगा। एमसीसी आॅल इंडिया रिवाइज्ड यूजी काउंसलिंग 2024 का थर्ड राउंड अब 4 अक्टूबर से प्रस्तावित है।
Comment List