अवकाश के दिन खाली चलती थी जेसीटीएसएल की बसें, इसलिए फेरे किए कम
बसों में अवकाश के दिन (शनिवार-रविवार) को यात्रीभार कम रहता था। इसे देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने अवकाश के दिनों में बसों के फेरे कम किए है।
जयपुर। जयपुर शहर में परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने वाली जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की बसों में अवकाश के दिन (शनिवार-रविवार) को यात्रीभार कम रहता था। इसे देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने अवकाश के दिनों में बसों के फेरे कम किए है।
जेसीटीएसएल प्रशासन की ओर से बगराना डिपो की रूट नंबर 6-ए एयरपोर्ट से खिरणी फाटक, रूट नंबर-16 अजमेरी गेट से चाकसू, रूट नंबर 30 बड़ी चौपड़ से जमवारामगढ़, रूट नंबर-1 ए ट्रांसपोर्ट नगर से वीकेआई-17 और रूट नंबर-एसी 7 दांतली फाटक से चौंमू पुलिया तक के रूट में एक-एक फेरा कम किया गया है। इसी प्रकार टोडी डिपो की रूट नंबर-15 चांदपोल से चौमूं, रूट नंबर-1 भैरु खेजड़ा से रेनवाल, रूट नंबर-24 चांदपोल से कालवाड़ और रूट नंबर-32 आरएसबीटीडीए हीरापुरा से विनायक कैंपस के पर चलने वाली बसों फेरो में कमी की गई है। इसको लेकर जेसीटीएसएल की ओएसडी ज्योति मीना ने आदेश जारी किए हैं।
Comment List