IITian देने में राजस्थान फिर टॉप पर, IIT मद्रास की जेईई एडवांस्ड-2024 फाइनल रिपोर्ट से हुआ खुलासा

आईआईटी एडमिशन में दिल्ली जोन सिरमौर

IITian देने में राजस्थान फिर टॉप पर, IIT मद्रास की जेईई एडवांस्ड-2024 फाइनल रिपोर्ट से हुआ खुलासा

इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3945 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया, जिसमें 3480 छात्राएं सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से एवं 15 छात्राएं जेंडर नूट्रल पूल से आईआईटी में गई।

जयपुर। राजस्थान एक बार फिर आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है। यह खुलासा जेईई-एडवांस्ड-2024 के आगेर्नाइजिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-मद्रास  ने जॉइन्ट इम्प्लिमेंशन समोइटी की 1199 पेजों की परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में जारी डिटेल रिपोर्ट में हुआ है।

आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 4152  स्टूडेंट्स इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं। आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है। ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं। राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है। 
3495 छात्राएं बनेंगी आईआईटीयन
इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3945 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया, जिसमें 3480 छात्राएं सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से एवं 15 छात्राएं जेंडर नूट्रल पूल से आईआईटी में गई। इसके अतिरिक्त 14,200 छात्र जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटीयन बने। कुल 17695 आईआईटीन सीटों में से 17605 सीट इंडियन एवं 88 सीटें ओसीआई एवं पीआईओ एवं मात्र 2 सीटें विदेशी नॅशनलिटी से आवंटित की गई। एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कुल आईआईटी की आवंटित सीटों में से जनरल केटेगरी की 6982 जनरल ईडब्लूएस की 1926 , ओबीसी की 4775, एससी की 2654 एसटी की 1338 केटेगरी से आईआईटीन बनेंगे।

किस जोन से कितने आईआईटीयन
इस वर्ष कुल आईआईटी में चयनित 17395 स्टूडेंट्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली जोन के 4152, दूसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास जोन के 4072, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे जोन के 3712, चौथे पर आईआईटी रूडकी जोन के 1700, पांचवें पर आईआईटी कानपुर 1669, छठे पर भुवनेश्वर जोन के 1604, सबसे कम सातवें नम्बर पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 786  स्टूडेंट्सआईआईटी में चयनित हुए।

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना