टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार

टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 सफलतापूर्वक सम्पन्न, 300 करोड़ का हुआ कारोबार

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 का समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में करीब 300 करोड़ रुपये के व्यापारिक सौदे हुए।

जयपुर। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट-24 का समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में करीब 300 करोड़ रुपये के व्यापारिक सौदे हुए। समापन समारोह में गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (GEAR) के उपाध्यक्ष ललित अरोड़ा और सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन ने शो में भाग लेने वाले सभी एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया।

शो के दौरान गारमेंट सोर्सिंग प्रदर्शनी के साथ-साथ गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। आखिरी दिन का मुख्य आकर्षण वन-टू-वन मीट थी, जहां एक टेबल पर एग्जीबिटर्स और बायर्स के बीच सीधा संवाद हुआ। इसने दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया और भविष्य के लिए नए अवसरों की नींव रखी।

सॉटेक्स के सीईओ सोनिल जैन ने उद्योग में सस्टेनेबल प्रोडक्शन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल व्यापार को आगे बढ़ाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी उद्योग में सही मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस शो में जयपुर की गारमेंट इंडस्ट्री को सस्टेनेबल रॉ-मैटेरियल से परिचित कराया गया, ताकि वे ग्लोबल मार्केट में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।

ललित अरोड़ा ने बताया कि इस शो में देश के बेहतरीन रॉ-मैटेरियल सप्लायर्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए, जिससे जयपुर के मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स को गुणवत्ता युक्त उत्पादन में सहायता मिलेगी। सॉटेक्स के वैल्यू ऑफिसर दशमीत सिंह ने बताया कि यह सॉटेक्स का 10वां और जयपुर में 5वां शो था, जिसमें बायर्स और सप्लायर्स के बीच हुई बिजनेस नेटवर्किंग का लाभ भविष्य में भी मिलता रहेगा।

Read More आरटीडीसी फिर से संचालित करेगा आमेर महल स्थित पन्ना मीणा की हवेली पर कैफेटेरिया

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना