RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

परिजनों ने लगाया हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर

परिजन और बिश्नाेई समाज के लोग वसुंधरा हाॅस्पिटल पर केस दर्ज करने और सख़्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।

जोधपुर। अहमदाबाद के हॉस्पिटल में लगभग 15 दिन चले इलाज के बाद प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका का निधन हो गया। 2016 बैच की आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलक्टर के पद पर सेवाएं दे रही थी। जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल में भर्ती हुई, जहां प्रियंका का बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ। उसके बाद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ।

परिजन और समाज के लोग बैठे धरने पर
आरएएस प्रियंका के परिजनों और बिश्नाेई समाज के लोगों ने वसुंधरा हाॅस्पिटल पर इलाज पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रियंका के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण परिजन उन्हें अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद से बिश्नोई समाज के लोग धरने पर बैठे है। वे वसुंधरा हाॅस्पिटल पर केस दर्ज करने और सख़्त एक्शन की मांग कर रहे है।

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने 16 सितंबर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने वसुंधरा हॉस्पिटल में जोधपुर एसडीएम प्रियंका विश्नोई का षडयंत्रपूर्वक इलाज करने व इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप की जांच करने के आदेश दिए।
उन्होंने इस मामले में सीनियर डॉक्टरों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करने के आदेश भी दिए। साथ ही तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। 

मुख्यमंत्री ने प्रकट किया शोक
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट मेें लिखा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का निधन अत्यंत दुःखद है, प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

Read More बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना