बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी

दौसा के तहत आने वाले पैकेज 10 का कार्य हुआ धीमा, अब अगले साल तक ही मिलेगी कोटा दिल्ली सुविधा

बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी

कोटा से दिल्ली तक एक्सप्रेस वे को इसी साल अक्टूबर में शुरू करना था लेकिन बारिश के कारण सड़क निमार्ण में समस्या आ रही है।

कोटा। दिल्ली मुंबई एक्सपे्रस वे का कार्य बरसात के चलते धीमा पड़ गया है। दौसा क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते एक्सप्रेस वे पर मिट्टी खिसकने लगी है जिसके चलते एक्सप्रेस वे की सड़क पर कई स्थानों पर सड़क दब गई है। ऐसे में इसकी मरम्मत के साथ ही कई स्थानों पर दोबारा सड़क बनाई जा रही है। कोटा से दिल्ली तक एक्सप्रेस वे को इसी साल अक्टूबर में शुरू करना था लेकिन बारिश के कारण सड़क निमार्ण में समस्या आ रही है।

पैकेज 10 का निर्माण कार्य बाकी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दौसा इकाई के तहत आने वाले पैकेज 10 का निर्माण कार्य अभी बाकी चल रहा है। जिसके चलते एक्सप्रेस वे को पूरा नहीं खोला जा सकता। साथ ही कोटा और बूंदी जिले के बीच पड़ने वाली चंबल पुलिया का कार्य अभी अंतिम चरण में है। जिसके पूरा होने के बाद ही इसे चालू करने की कवायद शुरू हो सकती है। इसके अलावा सवाई माधोपुर इकाई के तहत आने वाले पैकेज 15 और 14 का कार्य भी बाकी है। जिन्हें पूरा होने में इस साल अंत तक का समय लगेगा।

बारिश के कारण मिट्टी खिसकने से दबी सड़क
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की दौसा और सवाई माधोपुर इकाई के तहत दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस वे के पैकेजों में बारिश के चलते सड़क दब गई है। दरअसल एक्सप्रेस वे पर कई स्थानों पर नाले और नदियां मौजूद हैं। जिनके ऊपर से या तो ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाकर एक्सप्रेस वे निकाला गया है। भारी बारिश के चलते इन नदी नालों में पानी की आवक ज्यादा हो गई। जिससे इन्हीं ब्रिजों के पास मौजूद मिट्टी खिसकने लगी और टेस्टिंग के दौरान एक्सप्रेस वे की सड़क इन ब्रिजों के यहां धंस गई है, जिसे फिर से ठीक किया जा रहा है। वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि सड़क के धंसने पर निर्माता कंपनी को नोटिस दिया गया है और साथ ही निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा गया है।

एक्सप्रेस का निर्माण जितना जल्दी पूरा होगा कोटा के लिए उतना ही बेहतर होगा। सड़क के निर्माण में कमी रहने पर एनएचएआई की जिम्मदारी बनती है।
- प्रतिक मालव, अनंतपुरा

Read More हरियाणा चुनाव का असर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल पर होगा : गहलोत

बारिश के चलते मिट्टी खिसकती है, एनएचएआई को इस बात को वहले से लेकर चलना चाहिए। इतने बड़ प्रोजेक्ट में ऐसी खमियां होना चिंता का विषय है।
- राजेश प्रजापति, कंसुआ

Read More सरकार की बजट घोषणाओं को धरातल पर शीघ्र दें मूर्तरूप : भजनलाल

इनका कहना है
एक्सप्रेस वे का कोटा सेक्शन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, केवल टनल का कार्य निर्माणाधीन है। जिसे भी अगले साल मार्च तक पूरा की लिया जाएगा। कोटा से दिल्ली ट्रैफिक दौसा और सवाई माधोपुर सेक्शन पूरा होने के बाद शुरू हो पाएगा।
- संदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई कोटा

Read More खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाई: 37 रुपये का प्रोटीन 400 में बिक रहा, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मारा छापा

दौसा सेक्शन में केवल पैकेज संख्या 10 का कार्य पूरा होना बाकी है, इसके अलावा सभी पैकेज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बारिश के कारण थोड़ी समस्या आ रही है इसके लिए निर्माण कंपनी को निर्देशित किया हुआ है।
- बलबीर सिंह यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई दौसा

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका  ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका 
एक के बाद एक हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से ना तो कोई जवाबदेही तय की...
भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के लिए की बड़ी घोषणा, दुग्ध उत्पादन के दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे