कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर

ओदपुर गांव में जलझूलनी एकादशी पर देव विमान निकालने में हुई थी परेशानी

कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर

झलझुलनी एकादशी पर देव विमान को जलविहार के लिए कीचड़ के रास्ते होकर गुजरना पड़ा और महिलाओं बच्चों पुरुषो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पनवाड़। पनवाड़ क्षेत्र की सरखंडिया ग्राम पंचायत के ओदपुर गांव में सात वर्ष पूर्व पुलिया निर्माण के दौरान पुलिया के दोनो ओर सीसी नहीं बनाने के कारण ग्रामीणों को जलझूलनी एकादशी पर देव विमानों को जलविहार के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा तथा ग्रामीणों के खेत खलिहानों पर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा विकास अधिकारी खानपुर को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामीण त्रिलोक मीणा, जीतू मीना, कन्हैया लाल, दुगार्लाल, सोनू, गोलू, बद्रीलाल, कवरलाल, लोकेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि ओदपुर गांव के आस नांगली नदी पर लगभग सात वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था, तब पुलिया के दोनो ओर मिट्टी डाली गई थी। बारिश की वजह से मिट्ठी बह जाने पर पुलिया के दोनो ओर बड़े बड़े गड्ढे हो गए, जिनसे झलझुलनी एकादशी पर देव विमान को जलविहार के लिए कीचड़ के रास्ते होकर गुजरना पड़ा और महिलाओं बच्चों पुरुषो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं ग्रामीणों के खेत खलिहान होने की वजह से किसानों को कृषि यंत्र लाने ले जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बरसात के समय पैदल तो क्या वाहन निकालने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिया पार करने पर घुटनों घुटनों तक कीचड़ में होकर खेतों पर आना जाना पड़ता है। 
 
 लगभग सात वर्ष पूर्व पुलिया निर्माण के वक्त दोनों तरफ मिट्टी डाल दी थी, मगर बारिश के समय मिट्टी बह जाने पर आवागमन ठप हो गया था, जिस पर ग्राम पंचायत को अवगत कराने पर पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और ग्रामीणों ने अपने निजी सहयोग से पुलिया के दोनो तरफ मिट्टी पत्थर डालकर खेतो तक पहुंचते है। सात वर्षों में कई बार स्थानीय प्रशासन,जनप्रतिनिधियों को ग्रेवल डलवाने के लिए अवगत कराते आए है। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और हर वर्ष ग्रामीण अपने निजी सहयोग से ही पुलिया पर पत्थर डालकर खेतों तक कृषि यंत्र वाहन लेकर पहुंच पाते है,समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिया के दोनो ओर ग्रेवल डलवाने की मांग की है।

पुलिया निर्माण के दौरान दोनों तरफ सीसी नहीं होने के कारण बारिश के समय कीचड़ हो जाता है, जिनसे निकलना बड़ा मुश्किल है। कृषि कार्य के लिए वाहन लाने ले जाने में परेशानियों का समाना करना पड़ता है। 
- जीतू मीणा ग्रामीण 

जलझूलनी एकादशी पर कीचड़ में होकर देवविमान निकाल कर जल विहार कराया गया। हर वर्ष बारिश के समय कीचड़ के रास्ते होकर ही निकालना पड़ता है।
- त्रिलोक मीणा ग्रामीण 

पुलिया की समस्या के लिए कई बार ग्राम पंचायत,जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके है, समस्या ज्यों की त्यों ही है।
- सोनू मीणा ग्रामीण 

Read More मजदूर पर किया ईंट पत्थर से वार, हुई मौत, आरोपी फरार

पुलिया के दोनो ओर कीचड़ होने से बारिश के समय पैदल निकालना तो दूर वाहनो को लाने ले जाने में काफी परेशानियां आती है।
- कन्हैया लाल , ग्रामीण 

Read More सावधान : खतरे में सांस प्रदूषण में कोटा नम्बर 1

हर वर्ष किसान निजी सहयोग से पुलिया के दोनो ओर पत्थर डलवाकर खेतों पर कृषि कार्य के लिए वाहन ले जा पाते है।
- लोकेश, ग्रामीण

Read More नीमराना-घीलोठ में होंगे 150 करोड़ के विकास कार्य : मुख्यमंत्री

पुलिया का निर्माण लोगों की समस्या के लिए नरेगा के माध्यम से करवा दिया गया, लेकिन मार्ग नक्शे में नहीं होने के कारण बजट स्वीकृत नहीं होता।
- कमलेश मेहता, सरपंच सरखंडिया ग्राम पंचायत

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके