बाबूजी धीरे चलना, सड़क पर जरा संभलना

आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी

बाबूजी धीरे चलना, सड़क पर जरा संभलना

कस्बे के विलावली रोड भी जगह जगह गड्डे हो रहे है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है।

चौमहला। चौमहला कस्बे के मुख्य कुंडला रोड पर जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो रहे जो हर वक्त दुर्घटना को न्योता दे रहे लेकिन जिम्मेदारो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है शायद वे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में समस्या रखने के बाद भी इस समस्या का समाधान नही हो पाया है जिससे लोगों में नाराजगी है। मुख्य बाजार कुंडला रोड  की सड़क पर तीन जगह  गड्ढे से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण संजय राठौर व रामनिवास पोरवाल ने बताया कि  आए दिन बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कुंडला रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने सड़क पर बीचों बीच बड़ा गड्ढा हो रहा है। साथ ही सीसी सड़क के सरिए निकल रहे  है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। वही सिटी पैलेस के सामने भी गड्डे हो रहे है, ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने सड़क क्रास कर बनी नाली का चेंबर काफी समय से टूट जाने से बड़ा गड्ढा हो रहा है। गड्ढे की जगह पुलिस का बेरीकेट लगा रखा है, जिससे यातायात प्रभावित होता है  यह कुंडला चौमहला का मुख्य मार्ग होने से दिन में कई बार यहां जाम की स्थिति बनती है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कस्बे के विलावली रोड भी जगह जगह गड्डे हो रहे है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। वार्ड पंच प्रतिनिधि कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने बताया कि कई बार सरपंच सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

इनका कहना है 
12 सितंबर को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में इस समस्या को प्रमुखता से रखा था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
- भारत बाई विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत वार्ड पंच 

 सड़क पर हो रहे गड्ढे की शीघ्र मरम्मत कराई जाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 
- प्रेमलता भंडारी, सरपंच ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके