डिंपल मीणा हत्याकांड मामले में किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे कांग्रेस के सांसद और विधायक
कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोडी लाल मीणा हत्याकांड मामले को लेकर एक दिन पहले पुलिस के अधिकारियों से मिले थे इससे पहले उन्होंने डिंपल के परिजनों से भी मुलाकात की थी।
जयपुर। डिंपल मीणा हत्याकांड मामले में अब राजनीति गर्म हो रही है। कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोडी लाल मीणा हत्याकांड मामले को लेकर एक दिन पहले पुलिस के अधिकारियों से मिले थे इससे पहले उन्होंने डिंपल के परिजनों से भी मुलाकात की थी। अब कांग्रेस पार्टी के सांसद और विधायक डॉ. किरोडी लाल मीणा से मामले में कार्रवाई के लिए मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
किरोड़ी फिलहाल सरकारी बंगले में नहीं रहे रहे हैं ऐसे में यह सभी उनके जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित सिद्धार्थनगर में निजी आवास पर मिलने गए हैं। मिलने गए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस के टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीना, करौली गंगापुर सांसद भजनलाल जाटव, विधायक रामकेश मीना, घनश्याम महर, इंद्रा मीना विधायक, अनिता जाटव, पूर्व विधायक लाखन सिंह मीना शामिल है।
Comment List