छात्रों ने प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर कोडिंग के जरिए सॉल्यूशंस को किया डिजाइन 

कॉलेज के प्लेसमेंट में दिखता हैं

छात्रों ने प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर कोडिंग के जरिए सॉल्यूशंस को किया डिजाइन 

टॉप तीन टीमों को 21 हजार, 11 हजार, 5 हजार एवं उनके अलावा 10 सांत्वना राशि पुरस्कृत की जाएगा। 

जयपुर। जेईसीआरसी में 2 दिवसीय हैकाथॉन एसआईएच- 24 हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें और 36 घंटों तक चलने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रीलिम्स राउंड में 2000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया तथा सरकार द्वारा दिए गए प्रोब्लम स्टेटमेंट्स पर अपनी कोडिंग क्षमता का इस्तेमाल कर इनके सॉल्यूशंस डिजाइन किए। टॉप तीन टीमों को 21 हजार, 11 हजार, 5 हजार एवं उनके अलावा 10 सांत्वना राशि पुरस्कृत की जाएगा। 

हैकाथॉन का शुभारंभ असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल एंड एआईसीटीई, सेंटर इंचार्ज ऑफ जयपुर इनोवेशन अटल अकादमी दीपन साहू द्वारा किया गया। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने बताया की कहा कि जेईसीआरसी के विद्यार्थियों का हमेशा से कोडिंग में इंटरेस्ट रहा हैं, जिसका प्रभाव कॉलेज के प्लेसमेंट में दिखता हैं।  

 

Tags: students

Post Comment

Comment List