कोटा विवि : न फैकल्टी न डिपार्टमेंट का पता एडमिशन लेकर बुरे फंसे स्टूडेंट्स

मंझधार में फंसा ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स

कोटा विवि : न फैकल्टी न डिपार्टमेंट का पता एडमिशन लेकर बुरे फंसे स्टूडेंट्स

परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर नहीं पा रहे स्टूडेंट्स

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय की लापरवाही से विद्यार्थियों का कॅरियर दांव पर लग गया है। विवि ने ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में जॉब का सपना दिखाकर कोर्स लॉन्च कर दिया। जब छात्रों ने एडमिशन ले लिए तो पता चला कि विवि में इस कोर्स का कोई डिपार्टमेंट ही नही है। जिसकी वजह से न तो विद्यार्थी एग्जाम फॉर्म भर पा रहे और न ही उनकी कक्षाएं लग रहीं। ऐसे में मझधार में फंस छात्र खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दरअसल, कोटा विवि ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ वर्तमान सत्र से ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट पीजी कोर्स लॉन्च कर दिया। लेकिन, कोर्स को कोई अलग से डिपार्टमेंट नहीं बनाया। जबकि, यूजीसी नियमानुसार इस कोर्स के संचालन के लिए अलग से डिपार्टमेंट होना जरूरी है। लेकिन, विभाग नहीं बनने से न तो फैकल्टी मिल पा रही और न ही कक्षाएं लग पा रही। जबकि, जनवरी-2025 में प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम होने हैं और अब तक कक्षाओं का खाता तक नहीं खुला। ऐसे में यह कोर्स चलेगा या बंद होगा। इसको लेकर विद्यार्थी असमंजस में है। 

कल लास्ट डेट, नहीं भर पाएंगे एग्जाम फॉर्म
यूनिवर्सिटी ने यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म निकाल दिए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 18 दिसम्बर है। लेकिन, विवि के पोर्टल पर ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स का नाम ही नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे। क्योंकि, पोर्टल पर कोर्स का नाम डिपार्टमेंट वाइज होता है। जब डिपार्टमेंट ही नहीं है तो पोर्टल पर कोर्स का नाम कैसे आएगा। यूनिवर्सिटी की लापरवाही से विद्यार्थी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं।  

कोर्स चलेगा या बंद होगा, असमंजस बरकरार 
दो वर्षीय ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स 4 सेमेस्टर का है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी 2025 में होनी है। लेकिन, अब तक इस कोर्स का कोई डिपार्टमेंट नहीं बनाया गया। जबकि, कोर्स कंवीनर डॉ. अनुकृति शर्मा ने अलग से विभाग बनाने के लिए नोटशीट रजिस्ट्रार को दी हुई है। वहीं, फैकल्टी व स्टाफ लगाने की परमिशन के लिए डीन पीजी को भी नोटशीट भेज चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक दोनों ही कार्यों के लिए अप्रूवल तक नहीं मिल सकी। फाइलों की सुस्तचाल से विद्यार्थियों का एक-एक दिन तनाव में बीत रहा है। सत्र समाप्ती के पड़ाव पर है और ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म मैनेजमेंट पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। यह कोर्स चलेगा या बंद होगा, असमंजस बरकरार है। 

अब तक एक भी कक्षा नहीं लगी
छात्रों का कहना है कि गत अगस्त माह में मास्टर ऑफ ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में एडमिशन ओपन किए गए थे, जो अक्टूबर तक जारी रहे। दाखिला लेने के बाद अब तक एक भी कक्षाएं नहीं लगी। जबकि विवि ने 12 दिसम्बर से ही एग्जाम फॉर्म निकाल दिए हैं। करीब एक माह बाद प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी, लेकिन अभी तक न तो पढ़ाने वाले हैं और न ही पेपर स्कीम समझाने वाले। शिक्षक ही नहीं मिले तो क्लासें कैसे लगेंगी। इस कोर्स  में एडमिशन लेकर पछता रहे हैं। यदि, कोर्स  चलता है तो एक माह में छह माह के सेमेस्टर की तैयारी कैसे करेंगे। विवि को कोर्स लॉन्च करने से पहले तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए थी।

Read More जर्जर सड़क साढ़े पांच साल के इंतजार बाद भी दे रही दर्द

ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल में मात्र 5 एडमिशन
मास्टर ऑफ ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स में मात्र 5 ही एडमिशन हुए हैं। हालांकि, कोर्स चलाने के लिए न्यूनतम पांच विद्यार्थियों का प्रवेशित होना जरूरी है। कोर्स कन्वीनर डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि कोटा यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है, जहां यह कोर्स खुला है। हालांकि, प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू होने के कारण ज्यादा एडमिशन नहीं आए हैं लेकिन अगले वर्ष इसमें अधिक एडमिशन होने की संभावना है। हालांकि, अभी डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूरिज्म स्टडीज नाम से विभाग बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद ही कक्षाओं को संचालन हो पाएगा। 

Read More करौली-धौलपुर में पांचवां बाघ अभ्यारण शीघ्र लेगा आकार, प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा

क्या कहते हैं विद्यार्थी एडमिशन लेकर पछता रहे हैं
हम पर आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। विवि ने अधूरी तैयारियों के बीच कोर्स लॉन्च कर दिया। अब एडमिशन ले लिया तो कक्षाएं ही नहीं लग रही। कोर्स कंवीनर से बात की तो पता चला की डिपार्टमेंट ही नहीं बना। अब तक यह भी पता नहीं है कि यह कोर्स किस डिपार्टमेंट में चलेगा। विभाग के अभाव में न तो फैकल्टी मिलेगी और न ही स्टाफ तो कक्षाएं कैसे लगेंगी। हमारा साल बर्बाद होने की कगार पर है। 
-यतीश मेहता, (परिवर्तित नाम) छात्र, कोटा विवि.

Read More भ्रमण पर आए महापौर खूबसूरती को देख बोले वाह पिंकसिटी

उधार मांग भरी फीस, कोर्स बंद हुआ तो बर्बाद होगा साल
परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। चार लोगों से उधार मांग कर फीस भरी है। यदि एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाए तो साल बर्बाद हो जाएगा। एग्जाम फॉर्म की अंतिम तिथि समाप्त होने में एक दिन शेष है। लेकिन, एडमिशन लेने के बावजूद हम फॉर्म नहीं भर पा रहे। डेट निकलने के बाद फॉर्म भरना पड़ा तो हमें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, कोर्स बंद हो गया तो हमारा एक साल बर्बाद हो जाएगा। विवि प्रशासन को विद्यार्थियों के हित में जल्द से जल्द ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स का डिपार्टमेंट बनाना चाहिए और फैकल्टी व स्टाफ लगाने की अप्रूवल देनी चाहिए।
-कैलाश विजयवर्गीय छात्र कोटा विवि

इनका कहना
यूजीसी के नियमानुसार मास्टर ऑफ ट्यूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स का संचालन तभी हो सकता है जब इसका अलग से डिपार्टमेंट बने। यह कोर्स कॉर्मस मैनेजमेंट या सोशल साइंस डिपार्टमेंट में नहीं चल सकता। ऐेसे में हमने  डिप्टी डायरेक्टर एकेडमिक व फैकल्टी और स्टाफ लगाने की परमिशन के लिए डीन पीजी को नोटशीट भेज चुके हैं। कुलपति से अप्रूव्ल मिलने के बाद ही कोर्स संचालित हो सकेगा।
-डॉ. अनुकृति शर्मा, कन्वीनर एमटीटीएम कोटा विवि.

मैं, इस बारे में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं। इस संबंध में विवि के जनसम्पर्क अधिकारी, कुलपति या रजिस्ट्रार से बात कर सकते हैं। 
-जोली भंडारी, डिप्टी डायरेक्टर अकेडमिक कोटा विवि

अभी हमारे यहां टैंडर कमेटी की मिटिंग चल रही है, इसके बारे में आपको कल ही कुछ बता पाएंगे।
-डॉ. भावना शर्मा, कुल सचिव, कोटा विवि

कुछ दिनों पहले नोटशीट मिली थी, जो प्रोपर फॉरमेट में नहीं थी, जिसे वापस लौटाया था। आज ही दोबारा नोटशीट मिली है, जिसे आगे बढ़ा दिया है। कोर्स बिलकुल चलेगा, तीन दिन बाद से कक्षाएं संचालित होंगी। वीसी साहब अभी बाहर हैं, उनके आने पर फैकल्टी व स्टाफ रखने की अप्रूवल मिल जाएगी।
-घनश्याम वर्मा, डीन पीजी, कोटा विवि 

विद्यार्थियों का कोई नुकसान नहीं होने देंगे। जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
-प्रो. कैलाश सोडाणी, कुलपति कोटा विवि 

 

Post Comment

Comment List