जिला कलक्टर के निर्देश पर फील्ड में उतरे अधिकारी
जिला स्तरीय जनसुनवाई के बाद दिए थे मौका निरीक्षण करने के निर्देश
अधिकारियों ने अपने-अपने उपखण्ड के जलभराव प्रभावित खेतों में जाकर किसानों से संवाद किया एवं नुकसान का जायजा भी लिया।
जयपुर। जिला कलेक्ट्रेट में गत दिनों जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के बाद जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने फील्ड में मोर्चा संभाला। इसमें उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदार सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की रिपोर्ट तैयार की।
जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जिले में संचालित छात्रावासों का निरीक्षण किया और छात्रावास में भवन की स्थिति, साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्रा प्रवेश पंजिका, स्टाफ उपस्थिति पंजिका, राशन एवं रोकड़ पंजिका, भंडार पंजिका एवं मैस समिति बैठक पंजिका सहित अन्य पंजिकाओं एवं दस्तावेजों की जांच की।
इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। वहीं अधिकारियों ने अपने-अपने उपखण्ड के जलभराव प्रभावित खेतों में जाकर किसानों से संवाद किया एवं नुकसान का जायजा भी लिया। क्षेत्र में मलेरिया डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नालियों एवं खाली भूखण्डों पर डीडीटी पाउडर व सोडियम हाईपॉक्लोराईड का छिडकाव करने के साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर करवाकर स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
Comment List