मरुधरा पर एक घंटे में 5 लाख 19 हजार 310 पौधे रोपने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी का पौधरोपण अभियान 

मरुधरा पर एक घंटे में 5 लाख 19 हजार 310 पौधे रोपने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी (ईटीएफ) के तत्वावधान में विशेष पौधारोपण अभियान किया गया।

जैसलमेर। न्यू लिंक रोड राणीसर साइट पर पौधरोपण के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। ईटीएफ की ओर से बजे सायरन के साथ ही लोगों ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया। राणीसर साइट पौधारोपण महाअभियान के दौरान मैजर जनरल एस.एस.पाटिल (वीएसएम) एडीजी टी.ए.ने जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी, डीआईजी बीएसएफ वाई.एस.राठौड़, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के साथ अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं ईटीएफ के इस विशेष पौधारोपण अभियान में सहयोग देने पर हार्दिक आभार जताया।

प्रोजेक्ट एवं प्रशासनिक अधिकारी राणीसर प्लांटेशन साइट मैजर अनंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी (ईटीएफ) के तत्वावधान में विशेष पौधारोपण अभियान के तहत एक घंटे में कुल 5 लाख 19 हजार 310 पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इसमें मिल्ट्री स्टेशन क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 820, न्यू लिंक रोड़ राणीसर जैसलमेर में 1 लाख 70 हजार एवं देगराय माता मंदिर सांवता, हियागजी का मंदिर श्रीमोहनगढ़, वीरश्री सोढ़ा जी का मंदिर सलखा, सतीमाता मंदिर हमीरा व घोटारु साईट पर 91 हजार 490 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लन्दन द्वारा ईटीएफ को इस वर्ल्ड रिकार्ड के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व असम सरकार के वन विभाग की ओर से 3 लाख 31 हजार पौधे 1 घंटे में लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया था।

इन्होंने भी निभाई अपनी सहभागिता
महाभियान के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों ,नगरवासियों, आम नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, बोर्डर होमगार्ड्स के जवान, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, महिलाओं,ग्रामीणों, स्कूली विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने हाथों से पौधे लगा कर इस वर्ल्ड रिकार्ड को बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। वास्तव में विशेष पौधारोपण अभियान के प्रति लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं पौधारोण कर जैसलमेर को हरा भरा बनाने में अपनी अहम् भूमिका अदा की।

Post Comment

Comment List

Latest News