फिर आन्दोलन की राह पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर्स, 1 महीने के आश्वासन के बाद खत्म हुई थी हड़ताल
ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण आंदोलन
कोलकाता में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध और राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर हुए आंदोलन के बाद एक बार फिर प्रदेश के रेजिडेंट्स हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
जयपुर। कोलकाता में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध और राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व अस्पताल में सुविधाओं की मांग को लेकर हुए आंदोलन के बाद एक बार फिर प्रदेश के रेजिडेंट्स हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डा मनोहर सियोल ने बताया कि राज्य सरकार ने एक माह के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था जिसके चलते हड़ताल खत्म हुई, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार ने अपने वादे से मुकरते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अब हम राज्य सरकार को अंतिम 15 दिनों का समय देते हैं कि वह इन सभी समस्याओं के साथ साथ सभी पुरानी माँगो का शीघ्र समाधान करे। यदि आठ अक्टूबर तक इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जयपुर एसोसिएशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स समेत समस्त राजस्थान के सभी रेसिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे, और इसके लिए पूरी तरह से राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा।
Comment List