राहुल गांधी को लेकर जोशी का पत्र हास्यास्पद: गहलोत

भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है

राहुल गांधी को लेकर जोशी का पत्र हास्यास्पद: गहलोत

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है।

जयपुर। भाजपा सांसद सीपी जोशी के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को लिखे पत्र में राहुल गांधी का पासपोर्ट जप्त करने की मांग को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हास्यास्पद और शरारतपूर्ण बताया है। गहलोत ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है।

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जैसा भाजपा पेश करने की कोशिश कर रही है। भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है। राहुल गांधी भारत देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग की आवाज हैं और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है।

Post Comment

Comment List

Latest News