स्मारकों पर पर्यटकों का होगा स्वागत, शहनाई वादन सहित दी जाएगी अन्य प्रस्तुतियां

स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया जाएगा

स्मारकों पर पर्यटकों का होगा स्वागत, शहनाई वादन सहित  दी जाएगी अन्य प्रस्तुतियां

अल्बर्ट पर लोक कलाकार दलों द्वारा कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोडी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरूपिया, शहनाई वादन सहित अन्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से आमेर महल, नाहरगढ दुर्ग, हवा महल स्मारक, जंतर मंतर स्मारक एवं अल्बर्ट संग्रहालय पर ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों के सहयोग से पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा। वहीं आमेर महल, नाहरगढ़, हवा महल, जंतर मंतर एवं अल्बर्ट पर लोक कलाकार दलों द्वारा कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोडी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरूपिया, शहनाई वादन सहित अन्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वच्छता अभियान  के साथ जयपुर की विरासत के प्रति जागरुकता एवं ईको-ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के उददेश्य से पर्यटन विभाग, आरटीडीसी, पुरातत्व एवं संगहालय विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों के साथ ही आई, एचएम जयपुर के विद्यार्थियों सहित अन्य को शामिल करते हुए निम्नानुसार स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधि की जाएगी। शेखावत ने बताया कि आमेर महल के पीछे सागर कुन्ड में सुबह 7 से 9 बजे तक स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया जाएगा।

Tags: tourists

Post Comment

Comment List

Latest News