तबादलों के लिए यहां नहीं करें संपर्क, अधिकारियों ने लगाया नोटिस
दूसरी जगह बैठकर अपना काम निपटा रहे हैं
तबादला कराने वालों की भीड़ से निजात पाने के लिए बड़े अधिकारियों ने रास्ता भी निकाल लिया। उन्होंने अपने कक्ष के बाहर नोटिस लगा दिया कि कृपया तबादलों के लिए यहां संपर्क नहीं करे।
जयपुर। सचिवालय में इन दिनों आमजन की आवाजाही कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। तबादला कराने के लिए कर्मचारी और उनके निकट परिजन आ रहे हैं। तबादला कराने वालों की भीड़ से निजात पाने के लिए बड़े अधिकारियों ने रास्ता भी निकाल लिया। उन्होंने अपने कक्ष के बाहर नोटिस लगा दिया कि कृपया तबादलों के लिए यहां संपर्क नहीं करे।
इसके लिए सत्ता पक्ष के विधायकों का भी सरकार पर काफी दबाव है। कर्मचारी संगठन भी तबादलों पर लगे बैन को हटाने की मांग कर रहे हैं। मंत्री भी काफी परेशान है और वे मंत्रालय से दूर दूसरी जगह बैठकर अपना काम निपटा रहे हैं। तबादलों की आस में कर्मचारी सचिवालय में चक्कर लगा रहे हैं। इससे अधिकारी भी परेशान है। अब कई अफसरों ने अपने चैंबर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए, जिनमें लिखा है कि स्थानान्तरण के लिए यहां संपर्क न करें।
Comment List