छह माह में भी नहीं करा पाए चुनाव, एडहॉक कमेटी ने फिर मांगा समय
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को भंग कर 28 मार्च को बनाई एडहॉक कमेटी
बिहाणी ने बताया कि एमओयू समाप्त होने के बाद खेल परिषद ने आरसीए दफ्तर को सील कर दिया था।
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को भंग कर 28 मार्च को बनाई एडहॉक कमेटी छह माह में भी आरसीए के चुनाव नहीं करा सकी। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने रजिस्ट्रार सहकारिता को पत्र लिखकर कमेटी का कार्यकाल तीन माह और बढ़ाने की मांग की है। एडहॉक कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया।
बिहाणी ने रजिस्ट्रार सहकारिता को लिखे पत्र में कहा है कि 28 मार्च को एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था। बाद में 29 जून को कमेटी का कार्यकाल तीन माह बढ़ा दिया गया। लेकिन अपने छह माह के कार्यकाल के दौरान भी कमेटी आरसीए के मौजूदा हालात में चुनाव नहीं करा पाई है। ऐसे में एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को 3 महीने और बढ़ाया जाए। ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लंबित चुनाव संपन्न हो सकें।
उपलब्धियां भी बताई
बिहाणी ने बताया कि एडहॉक कमेटी ने अपने कार्यकाल में राजस्थान सीनियर स्टेट चैंपियनशिप, अंडर-19 और अंडर-16 स्टेट चैंपियनशिप का साथ ही सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया।
नहीं मिले दस्तावेज
बिहाणी ने बताया कि एमओयू समाप्त होने के बाद खेल परिषद ने आरसीए दफ्तर को सील कर दिया था। एडहॉक कमेटी ने आरसीए के दस्तावेज हासिल करने की कोशिश की लेकिन दफ्तर में दस्तावेज गायब मिले। पूर्व पदाधिकारियों से जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कमेटी को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए।
Comment List