राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
प्रदेशभर की अदालतों में कुल 514 बैंचों का गठन किया गया है
लोक अदालत का शुभारंभ जस्टिस अनूप कुमार ढंढ ने विधिवत रुप से किया।
जयपुर। वर्ष 2024 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में हाइकोर्ट सहित सभी अधीनस्थ अदालतों में आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का शुभारंभ जस्टिस अनूप कुमार ढंढ ने विधिवत रुप से किया।
प्रदेशभर की अदालतों में कुल 514 बैंचों का गठन किया गया है, जिसमें 4 लाख 29 हजार 28 प्रकरण न्यायालयों में लम्बित और 5 लाख 67 हजार 25 प्री-लिटिगेशन सहित कुल 9 लाख 96 हजार 53 मुकदमों को सुनवाई के लिए किया चिन्हित किया गया है।
Tags: national lok adalat
Related Posts
Post Comment
Latest News
चांदी 1100 रुपए और सोना 500 रुपए महंगा
21 Dec 2024 17:11:17
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
Comment List