नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद शहर में महीनों से खुदी पड़ी सड़कें अब होने लगीं दुरुस्त, मौके पर चल रहा काम

नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद शहर में महीनों से खुदी पड़ी सड़कें अब होने लगीं दुरुस्त, मौके पर चल रहा काम

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त को जब यह जानकारी दैनिक नवज्योति के माध्यम से मिली तो उन्होंने तत्परता से यह काम करवाना शुरू कर दिया।

जयपुर। शहर राजधानी होने के बावजूद सड़कों के मामले में लगातार उपेक्षा का शिकार है। पत्रकार कॉलोनी से जयसिंहपुरा हो या शहर के दूसरे इलाके, सड़कें टूटना तो एक बात है, लेकिन उन्हें खोदकर छोड़ देना एक अलग गंभीर लापरवाही है। ये मसले पिछले कुछ समय से दैनिक नवज्योति ने प्रभावी तरीके से उठाए हैं और इन्हें विकास एजेंसियों के सामने रखा है।

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त को जब यह जानकारी दैनिक नवज्योति के माध्यम से मिली तो उन्होंने तत्परता से यह काम करवाना शुरू कर दिया। इस मामले में इलाके के लोगों ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों और दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया। इस सड़क पर सात-आठ महीनों से एक तरफ पाइप लाइन के लिए गड्ढे कर दिए थे, जिनसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

Post Comment

Comment List