जिला कलेक्टर की पहल पर कलेक्ट्रेट में चलाया सफाई अभियान
इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने की आदत डाली जा सके।
जयपुर। जयपुर जिले के कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पहल के तहत कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों और शाखाओं में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कार्यालयों की साफ-सफाई में जुटे।
डॉ. सोनी ने कहा कि स्वच्छता से न केवल कार्यालय का वातावरण सुधरेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सफाई अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन, फाइलों की व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव और कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया।
इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने की आदत डाली जा सके।
Comment List