हसन नसरल्लाह का शव मलबे से निकाला गया

हिजबुल्लाह प्रमुख के शरीर पर चोट का निशान नहीं

हसन नसरल्लाह का शव मलबे से निकाला गया

नसरल्लाह की मौत के बाद भी इजराइल ने लेबनान में हमले जारी रखे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 195 घायल हुए हैं। 

बेरूत। लेबनान में हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बेरूत में इजरायली हवाई हमले के बाद मलबे में बदले बंकर से काफी खोज के बाद नसरल्लाह का शव निकाला गया है। मलबे से हिजबुल्लाह प्रमुख का शव बरामद करने वाली टीम के एक सदस्य ने कहा कि शरीर पर सीधी चोट का निशान या कोई घाव नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद दम घुटना और ट्रोमा मौत की वजह हो सकता है। इजरायल की ओर हमले के बाद ही ये दावा कर दिया गया था कि उसने नसरल्लाह को मार दिया है। हिजबुल्लाह के बयान में यह नहीं बताया गया था कि नसरल्ला की मौत कैसे हुई और उसका अंतिम संस्कार कब होगा। माना जा रहा है कि तुरंत शव ना मिल पाने की वजह से ही इसकी जानकारी हिजबुल्लाह के बयान में नहीं दी गई थी।

इजराइल ने सीमा पर टैंक किए तैनात
इधर, इजराइल ने लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात कर दिए। वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसे नसरल्लाह पर हमले के बारे में पता था। इजराइल ने ऑपरेशन के लिए लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने के बाद उसे जानकारी दी थी। हालांकि इजराइल ने दावा किया है कि उसने ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही अमेरिका को संदेश भेज दिया था। दूसरी तरफ नसरल्लाह की मौत के बाद भी इजराइल ने लेबनान में हमले जारी रखे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 195 घायल हुए हैं। 

हिजबुल्लाह का एक कमांडर मारा गया
इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि बेरूत पर किए हमले में उसने हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर नबील कौक को मार गिराया है। वहीं नसरल्लाह के साथ 20 आतंकी मारे गए।

Read More भारत की किशोरी कैटलिन ने अमेरिका में जीता 'मिस इंडिया USA' का खिताब

अब हूती विद्रोहियों पर बरसा इजरायल का कहर

Read More अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित कार्यक्रम से लगा शहर में जाम

होदेइदाह बंदरगाह पर बमबारी, कई मरे
इजरायल ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर जबरदस्त हवाई हमला किया है। यह हमला लेबनान में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत के एक दिन बाद किया गया है। इन हमलों में सैकड़ों की संख्या में हूती विद्रोहियों के हताहत होने की सूचना है। यह बंदरगाह पिछले कई वर्षों से हूती विद्रोहियों के कब्जे में है। हूती विद्रोही इस बंदरगाह का इस्तेमाल ईरान से हथियारों की तस्करी में भी करते हैं। इस बंदरगाह पर इजरायल पहले भी बमबारी कर चुका है। इजरायल ने यह हवाई हमला हूती विद्रोहियों के हालिया ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद किया है।

Read More अमेरिका में स्कूल में छात्रा ने की थी गोलीबारी, 3 लोगों की मौत 

1800 किमी दूर इजरायल ने की बमबारी
यमन का होदेइदाह बंदरगाह इजरायल के 1800 किलोमीटर दूर स्थित है। इतनी दूरी पर सटीक हमले करना काफी बड़ी बात मानी जाती है। हालांकि, पूरी दुनिया जानती है कि इजरायल के पास कई ऐसी मिसाइलें हैं, जो पिन पॉइंट एक्यूरेसी के साथ हमला करने में माहिर हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की सूचना नहीं है कि इजरायल ने होदेइदाह बंदरगाह पर मिसाइल हमला किया है या फिर लड़ाकू विमानों से बम बरसाएं हैं। इससे पहले भी इजरायल ने लड़ाकू विमानों के जरिए यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके