JKK में तीन दिवसीय गार्डन बाजार का समापन 

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

JKK में तीन दिवसीय गार्डन बाजार का समापन 

सेक्रेटरी श्यामा वर्मा ने बताया कि यहां करीब एक हजार वैरायटी के देश-विदेश के प्लांट्स डिस्प्ले किए गए।

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित तीन दिवसीय गार्डन बाजार का समापन हुआ। किचन गार्डन एसोसिएशन, जयपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण थीम पर पोस्टर और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों बच्चों ने हुनर दिखाया।

प्रतियोगिता में भर्या खंडेलवाल, अंनिका अहलावत और अनिशा सोनी विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्कशॉप में एसोसिएशन की प्रेसिडेंट जया तिवारी ने ट्रे में जंगल बनाना बताया और दीपेश शर्मा ने हर्बल प्लांट्स के बारे में जानकारी दी।

सेक्रेटरी श्यामा वर्मा ने बताया कि यहां करीब एक हजार वैरायटी के देश-विदेश के प्लांट्स डिस्प्ले किए गए। कार्यक्रम में प्लांट लवर्स का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्लांट्स के बारे में जानकारी ली।

Post Comment

Comment List