हादसों पर अंकुश के लिए प्रयासः 2000 गाय-सांडों के पुलिस और गौरक्षकों ने बांधे रेडियम बेल्ट

नतीजा पशुओं से 15  दिन में नहीं हुआ एक भी हादसा

हादसों पर अंकुश के लिए प्रयासः 2000 गाय-सांडों के पुलिस और गौरक्षकों ने बांधे रेडियम बेल्ट

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने करीब डेढ़ सौ किलोमीटर एरिया में बांधे हैं रेडियम कॉलर, रिफ्लेक्टर की तेज रोशनी से हाईवे आए पशु आसान से दिख जाते हैं और हादसे से बच जाते हैं।

जयपुर। हाईवे या सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनमें कई गम्भीर हादसे भी हुए हैं। इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रेडियम बेल्ट लगाना शुरू किया है। करीब 15 दिनों में पुलिस ने गौरक्षकों की सहायता से दो हजार आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट बांधी हैं। इन बेल्ट से बंधे पशु जब रात के समय हाईवे या अन्य सड़कों पर विचरण करते हैं तो रिफ्लेक्टर लगी लाइटें चमकने लगती हैं और किसी भी चाहन, वालक की आसानी से पशु दिख जाते है, जिससे हादसा नहीं होता है। रेडियम बेल्ट बांधने के बाद की बात करें तो 15 दिन से अधिक का समय बीत गया, इस दौरान कोई भी हादसा आवारा पशुओं से नहीं हुआ है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी से रेडियम बेल्ट प्रदेश के हर उरा जिले में बांधी जाएंगी जहां आवारा पशुओं से हादसे हो रहे हैं। 

एक नजर में जयपुर ग्रामीण इलाका
जयपुर ग्रामीण इलाके में उदयपुरिया मोड़ से सरगोठ तक 45 किमी, चंदवाजी से भावरू तक 50 किलोमीटर, मनोहरपुर से दौसा तक 65 किलोमीटर तक करीब 150 किमी एरिया है। इस क्षेत्र में करीब दो हजार पशुओं के रेडियम वेल्ट बांची हैं। इस एरिया में तीन इंटरसेप्टर तैनात रहती हैं। एक मनोहरपुर, एक दिल्ली रोड और एक दौलतपुरा पर ड्यूटी करती है। इन टीमों ने तेज रफ्तार से आने वाले वाहनों समेत 12 हजार से अधिक चालान काटे हैं।

रफ्तार पर खुद को नियंत्रण करना होगा
हाईवे पर कई गम्भीर हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। यदि जयपुर ग्रामीण इलाके के हाईवे समेत अन्य जगहों की बात करें तो औसतन एक हादसा प्रतिदिन का माना जाता है। रेडियम वेल्ट लगाकर पशुओं से होने वाले हादसों को रोका गया है और जबकि तेज रफ्तार वाहन चालकों के चालान कार्रवाई की जा रही है। यदि हादसों में कमी लानी है तो वाहन चालकों को खुद को भी रफ्तार कम करनी होगी। इनका कहना है। I जयपुर ग्रामीण इलाके में आने वाले हाईवे पर विचरण करने वाले दो हजार आवारा पशुओं के रेडियम बेल्ट यांची हैं। इनके बांधने के करीब 15 में एक भी हादसा नहीं हुआ है। आवारा पशुओं से होने वाले हादसों में रोक लगी है। आगे यह प्रयास जारी रहेंगे।

 

Read More ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

Post Comment

Comment List