रोमांचक मुकाबले में दिशा-ए को हराकर दिशा-बी बना विजेता

भावेश यादव ने खेली शतकीय पारी, दिशा-ए की ओर से गेंदबाजी में विभोर ने 5 विकेट लिए

रोमांचक मुकाबले में दिशा-ए को हराकर दिशा-बी बना विजेता

दिशा-बी की ओर से गेंदबाजी में अनुभव-4, और मंयक सोनी-3 ने विकेट झटके। शिवांश-विज्वल को 2-2 और हेमेन्द को 1 सफलता मिली।

जयपुर। पैंथर क्रिकेट ग्राउंड खेले गए मैच में दिशा-बी ने दिशा-ए को हराकर विजेता बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी निर्णय लिया, जिसमें दिशा-बी ने 44 ओवर में दिशा-ए को 263 रनों का लक्ष्य दिया। दिशा-बी की ओर से भावेश यादव ने शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 18 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान नमित सिंह-26, अनमोल-22, आरव-20 ने महत्वपूर्ण रन बनाकर उनका साथ दिया। वीर-शिवांश-अनुभव-मोहित ने 4-4 और गौरव प्रताप सिंह शेखावत ने 9 रन बनाए।

दिशा-ए की ओर से गेंदबाजी में विभोर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लिए। विराज-युवान ने दो-दो विकेट झटके तो विरेन-वासु और राघव यादव को 1-1 सफलता मिली।

263 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा-ए की टीम 241 रनों पर ही सिमट गई। दिशा-ए के बल्लेबाज सूरज सिंह शेखावत ने  27  रन बनाए। यशस्वी पारीक  (नाबाद)-74, युवान-18, भाविक लवानिया-35, राघव यादव-19 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया।

दिशा-बी की ओर से गेंदबाजी में अनुभव-4, और मंयक सोनी-3 ने विकेट झटके। शिवांश-विज्वल को 2-2 और हेमेन्द को 1 सफलता मिली।

Read More Jaipur Gold & Silver Price: सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे 

 

Read More आरओबी परियोजना में बाधक निर्माणों पर चला जेडीए का बुलडोजर

Post Comment

Comment List

Latest News