छात्रों के लिए अच्छी खबर: जेईई-एडवांस्ड की पिछले साल परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को मिलेगा अवसर
23 आईआईटी की 14500 सीटों के लिए होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा इस वर्ष देश के 215 शहरों में दो पारियों में सीबीटी मोड में संपन्न होगी। राजस्थान में यह परीक्षा अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में कराई जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विदेशों में नहीं होगी।
जयपुर। 23 आईआईटी की 14500 सीटों के लिए होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा इस वर्ष देश के 215 शहरों में दो पारियों में सीबीटी मोड में संपन्न होगी। राजस्थान में यह परीक्षा अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में कराई जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विदेशों में नहीं होगी। इस संबंध में पूरा विवरण जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर आयोजक आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी कर दिया गया है। हालांकि एग्जाम डेट अभी जारी नहीं की गई है। वहीं ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2020 में जेईई मेन कटऑफ क्वालीफाई कर जेईई-एडवांस्ड का आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश वह जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके, उन सभी विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड 2021 में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ये रहेगी कटऑफ काउंसलिंग कॉल
जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को औसतन 35 प्रतिशत, विषयवार 10 प्रतिशत। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को औसतन 31.5 प्रतिशत एवं विषयवार 9 प्रतिशत। एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों को औसतन 17.5 प्रतिशत एवं विषयवार 5 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हालांकि यह कटऑफ पिछले कई वर्षों में परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल के अनुरूप घटती रही है।
कौन से विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
ऐसे विद्यार्थी जिनका वर्ष 2020 में जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने का अंतिम अवसर था और वे परीक्षा देने से चूक गए। उनके लिए यह निर्णय एक अवसर के रूप में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2021 में जेईई-मेन कटऑफ क्वालीफाई नहीं होने के कारण यदि एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित नहीं हुए हैं और गत वर्ष 2020 में जेईई-मेन कटऑफ क्वालीफाई कर एडवांस्ड परीक्षा के पात्र थे, लेकिन परीक्षा नहीं दे सके थे, वह भी गत वर्ष की पात्रता के आधार पर इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड में शामिल हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए यूआरसी कोड रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा।
बढ़ेगी विद्यार्थियों की संख्या
इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक होगी, क्योंकि गत वर्ष जेईई-मेन की कटऑफ के आधार पर जो विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा देने से चूक गए थे, उन्हें भी इस बार अवसर दिया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थियों को इस वर्ष जेईई-मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थियों में नहीं गिना जाकर अतिरिक्त माना जाएगा। ऐसे में इस वर्ष ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
Comment List