जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल: जेकेके के आंगन में संगीत का आनन्द 

शास्त्रीय संगीत में गुरुओं की महिमा का बखान किया गया

जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल: जेकेके के आंगन में संगीत का आनन्द 

कार्यक्रम में डागर घराने के शिष्य ध्रुवपद गायक रहमान हरफन मौला का मेडिटेशन पर आधारित ध्रुवपद गायन हुआ।

जयपुर। जवाहर कला केंद्र के आंगन में ध्रुवपद गायन ने वातावरण को  संगीत के आनन्द से भर दिया। मौका था दो दिवसीय जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल के शुभारम्भ का। राजस्थान कला, साहित्य, संस्कृति विभाग और जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में ध्रुवपद गायन और सुरबहार वादन के सुरों ने श्रोताओं के बीच अपना जादू चलाया।

कार्यक्रम में डागर घराने के शिष्य ध्रुवपद गायक रहमान हरफन मौला का मेडिटेशन पर आधारित ध्रुवपद गायन हुआ। रहमान ने राग यमन को अपनी प्रस्तुति का माध्यम बनाते हुए इसमें राग के विस्तार को आलाप के जरिए बखूबी पेश किया। उनके साथ सारंगी पर साबरी खान और तानपुरे पर अभिलाषा भारतीय ने संगत की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में संगीत विदुषी ध्रुवपद गायिका सुनीता अवनि अमीन का ध्रुवपद गायन हुआ। उस्ताद जिया फरीदुद्दीन खान डागर की शिष्या सुनीता ने राग भोपाली को अपनी गायिकी में ढाला। 

संवाद प्रवाह में ध्रुवपद गायकी पर हुई परिचर्चा
इससे पूर्व फेस्टिवल के तहत संवाद प्रवाह कार्यक्रम में सुरबहार वादक डॉ. अश्विन दलवी, वरिष्ठ कथक नृत्यांगना प्रेरणा श्रीमाली और पद्मश्री उस्ताद मोईनउद्दीन खां ने ध्रुवपद गायकी और भारतीय संगीत विषय पर परिचर्चा में भाग लिया। चर्चा में जयपुर के शास्त्रीय विधा के घरानों के सौंदर्य और विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। इसी के साथ शास्त्रीय संगीत में गुरुओं की महिमा का बखान किया गया।  

फेस्टिवल के दूसरे दिन संवाद प्रवाह में प्रो. वंदना कल्ला, कला समीक्षक डॉ. राजेश व्यास और मांड गायक पं. हनुमान सहाय ध्रुवपद गायकी और भारतीय संगीत पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ रविवार शाम को फैय्याज वासिफउद्दीन खान डागर की शिष्या डॉ. गायत्री शर्मा का ध्रुवपद गायन होगा। 

Read More भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया एसएमएस अस्पताल का दौरा

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके