स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, थाइलैण्ड की पांच युवतियों सहित आठ गिरफ्तार

पुलिस ने बोगस बनाकर भेजा, सौदा तय होने पर मारी रेड 

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, थाइलैण्ड की पांच युवतियों सहित आठ गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और सूचना का सत्यापन होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। पुलिस ने स्पा सेंटर और मसाज की आड़ में चलने वाले देह व्यापार का भंड़ाभोड़ करते हुए थाइलैण्ड की पांच युवतियों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और सूचना का सत्यापन होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पुष्पेन्द्र शर्मा (20) निवासी गांव ककराला बामनवास हाल वर्कर ब्लैक आऊट स्पा सेन्टर, यशवन्त सिंह राजपूत (20) निवासी दीपसर थाना पडिहारा चूरू, हेमन्त बलाई (29) निवासी धाड़ रोड दूनी थाना टोंक, सारिया (29) निवासी थाईलैण्ड, ससीथान सिंगथेप (29) निवासी थाईलैंड, पिपोन भूएनलामाई (24) थाइलैंड, विम्फा मैरोड़ (34) निवासी थाइलैंड और अम्पाई थाओथा (37) निवासी थाइलैंण्ड को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि महिलाओं को वेश्यावृत्ति कराने के लिए पैसे देकर लाया जाता था। 

ऐसे आए गिरफ्त में
गौतम ने बताया कि पांच अक्टूबर को मुखबीर ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना अन्तर्गत होटल केजी रेजीडेन्सी में ब्लैक आउट स्पा सेन्टर की आड़ में वेश्यावृत्ति हो रही है। वेश्यावृत्ति में लिप्त लड़किया विदेशी हैं। इस पर सादा कपड़ों में बोगस ग्राहक बनाकर सात नोट पांच-पांच सौ रुपए के देकर होटल में भेजा गया।

ब्लैक आउट स्पा सेंटर में सौदा तय होने के बाद बोगस ग्राहक ने एसीपी को मिस्ड कॉल किया। इस पर पुलिस टीम होटल केजी रेजीडेन्सी जवाहर सर्किल पहुंची और होटल में स्थित ब्लैक आउट स्पा सेन्टर को चैक किया तो काउन्टर के पास 2 महिला और 2 व्यक्ति बैठे हुए मिले। एक कमरे में बोगस ग्राहक और एक महिला बैड पर बैठे हुए मिले। दूसरे कमरे को चैक किया तो उसमें एक लड़का व एक लड़की अर्धनग्न अवस्था में मिले। स्पा सेन्टर में मिली पांच लड़कियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

Read More शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके