ऐतिहासिक कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित

पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं

ऐतिहासिक कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित

वर्तमान में सीए ऋषि अग्रवाल कृभको , सहकार भवन में स्टेट एकाउंट्स हेड के पद पर कार्यरत हैं।

जयपुर। अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के उपलक्ष पर जयपुर में प्रतिभा सम्मान और समापन समारोह का आयोजन अग्रवाल समाज समिति, जयपुर के द्वारा बिरला ऑडोटोरियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रही। कार्यक्रम में मेरिट होल्डर, आईपीएस आदि सेवाओं में चयनित अधिकारी और वर्ल्ड रिकॉर्ड/ऐतिहासिक कार्य करने वाले अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीए ऋषि अग्रवाल जिन्होंने वाणिज्य के क्षेत्र में अनेकों डिग्रीयां एवं डिप्लोमा लिए है, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए सम्मनित किया गया। बता दें कि रिंगस के रहने वाले ऋषि अग्रवाल को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं।

ऋषि अग्रवाल ने आयकर और वस्तु एवं सेवा कर के नियमों की जानकारी पर कई सम्मेलनों में 100 से अधिक व्याख्यान दिए है। वे आयकर विशेषज्ञ के रूप में कई प्रमुख न्यूज चैनल, रेडियो स्टेशन के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं तथा कई किताबें एवं आर्टिकल्स भी लिखे हैं। वर्तमान में सीए ऋषि अग्रवाल कृभको , सहकार भवन में स्टेट एकाउंट्स हेड के पद पर कार्यरत हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News