दीपावली पर 2.50 लाख गोमय दीपक से जगमग होगा जयपुर

महापौर ने ली व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक

दीपावली पर 2.50 लाख गोमय दीपक से जगमग होगा जयपुर

महापौर ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए नगर निगम ग्रेटर की टीम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने दशहरा एवं दीपावली पर्व पर विद्युत, सफाई, आवारा पशुओं, अस्थाई अतिक्रमण, बारिश से टूटी सड़कों की मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ताओं एवं अधिकारियों की बैठक ली।

महापौर ने कहा कि बाजारों को सर्वश्रेष्ठ रोशनी के लिए 
पुरस्कृत करने की तर्ज पर संबंधित व्यापार मण्डल को स्वच्छ बाजार का अवार्ड दिया जाएगा। नवाचार के तहत गोमय दीपक 150 वार्ड में दिए जाएंगे। सभी प्रमुख चौराहों को दीपक से सजाएंगे। करीब 2.50 लाख गौमय दीपक से जयपुर को जगमग किया जाएगा। 

महापौर ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए नगर निगम ग्रेटर की टीम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। समय-समय पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। महापौर ने सड़कों पर मिलने वाली गायों को गोशाला भेजने के निर्देश दिए। इससे कोई भी बेसहारा पशु पटाखे आदि से दुर्घटना ग्रस्त ना हो।

महापौर ने कहा कि बारिश के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत की जाए तथा 26 अक्टूबर से पहले सभी सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए तथा जहां वार्डों में आवश्यकता हो वहां लाइट भी लगाई जाए। दीपावली पर जयपुर जगमग हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

Read More डंपर-बाइक की भिड़ंत : टायर के नीचे दबने से 3 युवकों की मौत

महापौर ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि अपने जोन में किसी स्थान को चिन्हित कर उसकी रोशनी आदि से सजावट की जाए, जिससे आमजन नगर निगम ग्रेटर की रोशनी व्यवस्था को देखने आ सके। बैठक में आयुक्त रूकमणि रियाड़ एवं अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार मौजूद रहे।

Read More गिर्राज मलिंगा 2 सप्ताह में करे सरेंडर : सुप्रीम कोर्ट

Post Comment

Comment List